बीते दिनों पीपलरावा थाना अंतर्गत ग्राम खेरिया जागीर में तीन बालिकाएं पूजा पाठ के लिए बेलपत्र तोड़ने गई थी इसी दौरान संजय पिता मनोहर वेद के खेत पर लगे करंट के नंगे तार की चपेट में आने के कारण एक आठ साल की बालिका की मौत हो गई थी। अब पीपलरावा पुलिस नें दिनांक 28 अगस्त क़ो चार बजकर 40 मिनिट पर धारा 105 bns में गैर इरादतन हत्या में प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की