नारायणपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 14वें दिन भी जारी रही। जिला मुख्यालय नारायणपुर में आज दिनांक 31 अगस्त दिन रविवार दोपहर 2 बजे आंदोलनरत कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया और जिले के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार पहुँचकर भीख मांगकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।