टिहरी जिला पंचायत के नव निर्वाचित पहली बोर्ड बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की।बैठक में जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत ने 27 अगस्त को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के द्वारा जो निविदाएं आनन-फानन में लगाई गई है उन निविदाओं को त्वरित निरस्त करने की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष से की। कहा नए बोर्ड के संस्तुति से निविदाए लगाई जाए।