औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल से मधनिषेध को लेकर मिली खुली छूट के बाद ओबरा थाने की पुलिस शराब कारोबारियों पर काल बनकर टूट पड़ी है। इसके तहत पुलिस ने ओबरा थाना क्षेत्र के लबदना गांव के सोनदियारा क्षेत्र से चार शराब कारोबारियों को खदेड़कर पकड़ा है।इस सफलता की जानकारी बुधवार की सवा दो बजे पुलिस ने मीडिया के साथ फेसबुक पेज पर साझा किया है और यह जानकारी दी है।