जिला मुख्यालय पर शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से शहर की सड़के पानी से भर गई वहीं जंक्शन के बाबा रामदेव मंदिर के पास रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी आने से एक कार पानी में डूब गई। जिससे आसपास के नागरिकों ने कार को निकालने की प्रयास लेकिन कार वही जाम हो गई। कार में एक जना सवार था हालांकि मौके पर क्रेन की सहायता से टोकन लगाकर कार को बाहर निकाला गया।