धरमजयगढ़ । 1 अगस्त की शाम तकरीबन चार बजे के आसपास को यह घटना है जहां जंगली हाथीयों का दल धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग को क्रॉस करते दिखाई दिया वहीं घटना के दौरान आवागमन के लोग कुछ समय के लिए रुक गए और जब हाथीयों का दल सड़क क्रॉस करके निकल गया उसके बाद फिर से इस सड़क पर आवागमन शुरू हुआ