कुसमुंडा के आदर्श नगर शेरावाली मंदिर में लोग डांडिया और गरबा की रोशनी में नहाए हुए हैं शनिवार की रात 9 बजे महिलाएं रंग बिरंगी वेशभूषा में गरबा खेलने में मस्त नजर आयी.नवरात्रि को लेकर दिनभर मंदिरों में पूजा अर्चना और अनुष्ठानो के बाद रात के समय गरबा उत्सव की धूम मची है बच्चे और बूढ़े सभी नवरात्रि को अपने ही अंदाज में मना रहे हैं.