गावां सतगावां मुख्य पथ पर अम्तरो पूल पर निकले छड़ से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। उक्त पूल से रोजाना हजारों की संख्या वाहनों का आवाजाही होती है। पुल के मुहाना पर ही कई गड्ढे के साथ ढलाई में लगाए गए छड़ उभर आए हैं। जिससे वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।