बुरहानपुर। पिछले 6 सालों से रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचा रही है। गुरुवार दोपहर 1 बजे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने ऑटो में टिफिन रखकर अपने हाथों से गरीब, लाचार और मानसिक रूप से पीड़ित लोगों को भोजन बाँटा। टिफिन पाकर बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और भावुक होकर कहा आज के समय में बेटा भी रोटी नहीं देता है।