नाका प्रभारी सैडल डैम राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे बताया कि रावतभाटा सिचाई विभाग के जेईएन रिजवान अंसारी के सरकारी निवास पर अचानक अजगर सांप का बच्चा घुस आया। तुरंत सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी भैसरोडगढ़, विनीत कुमार मंगल को दी गई। विनीत कुमार मंगल ने रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंच कर टीम ने पत्थरों के पीछे छिपे अजगर को सुरक्षित बाहर