डीएम गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में उर्वरक की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम, कृषि विभाग के अधिकारी और सहकारी समिति प्रतिनिधि मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी समितियों पर ग्रामों की सूची पेंट से लिखी जाए और समिति सदस्य व गैर-सदस्य दोनों किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए। साथ ही निजी विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचने के आदेश दिए गए।