देवास में आज शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया गया। शहर की सीनियर और जूनियर मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश में अमन-शांति की दुआएं मांगी।