बांसजोर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, आयुष अरोग्य मंदिरों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि स्थानों में आयुष विभाग सिमडेगा के योग प्रशिक्षकों द्वारा योगा अभ्यास कराया जा रहा है, प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को सुर्य नमस्कार, ताड़ासन, तितली आसन, अनुलोम-विलोम,मंडुक आसन सहित विभिन्न प्रकारों के योगा प्राणायाम का अभ्यास कराए जा रहे हैं।