गुरुवार को हत्या के मामले में दोषी पांच अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है। मानपुर नगरिया की रहने वाली कुसुमलता पत्नी सत्य प्रकाश ने 28 मई 2012 को सोरों कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया मास्टर यादव पुत्र जय दयाल, चोब सिंह पुत्र पन्नालाल, मुशीर पुत्र रहीस, पप्पू प्रधान पुत्र रामभरोसे और अतर सिंह पुत्र भगवान दास ने उनके पति की हत्या कर दी।