अरियरी प्रखंड के वरुणा पंचायत अंतर्गत मसौड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 12:00 जुलूस निकालकर सड़क निर्माण की जोरदार मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाते हुए कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, संघर्ष जारी रहेगा। जुलूस का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव कमलेश मानव और माले नेता बिशेश्वर महतो ने किया।