अंजड़ का आर्टिस्ट ग्रुप बड़वानी जिले में एक अनोखी मिसाल पेश कर रहा है, जहां हिंदू और मुस्लिम कारीगर मिलकर दशहरे पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाते हैं। यह परंपरा 30 सालों से चली आ रही है और इसका उद्देश्य समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना है।ग्रुप में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के कारीगर शामिल हैं, जो भाईचारे से मिलकर पुतले बनाते हैं।