दिल्ली से मथुरा आ रहा एक यात्री चलती ट्रेन में से गिर गया रहमान पुत्र सुनना दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है सोमवार को वह दिल्ली से एक ट्रेन में बैठकर आ रहा था गुरु पूर्णिमा मेले में अधिक भीड़ दबाव के कारण वह गेट पर खड़ा था तभी धक्का लगा और चलती ट्रेन से गिर गया जिसके कारण वह घायल हुआ पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी बाल बाल जान बची