डीएम रमेश रंजन ने मंगलवार दोपहर एक बजे करीब ककुतुकपुर चनौरा स्थित सॉलिड वेस्ट बेस्ड प्लांट और एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कूड़े का ढेर अब कहीं भी न दिखे। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन कार्य की लॉगबुक तैयार की जाए तथा निगरानी के लिए अलग से स्टाफ की नियुक्ति की जाए, ताकि सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे।