ग्राम पंचायत जहां नगर के डूंगापुरा में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक देव बाबा के स्थान पर गोठ गायन दंगल का आयोजन हुआ जिसमें इटांबदा,कवर पहाड़ी श्री महावीर जी एवं डूंगापुरा के कलाकारों द्वारा गोठ गायन किया। सामुहिक रूप से भोग लगाया,क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामनाओं को लेकर यहां यह कार्यक्रम हुआ है।