चरखारी में इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की 1500वीं यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी अकीदत और शांति के साथ निकाला गया। जुमा की नमाज के बाद शुरू हुए इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह राजनीतिक दलों, समाजसेवियों और व्यापारिक संगठनों ने पुष्पवर्षा और जलपान कराकर जुलूस का स्वागत किया।