हरपालपुर क्षेत्र के बांसी गांव में घर के बाहर खेल रही एक मासूम को ऑटो ने कुचल दिया, जिससे बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में मासूम को परिजन इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।