सुमेरपुर कस्बे के बाजार में नकली बीड़ी सिगरेट गुटखा की भरमार है। दुकान दुकान जाकर माल सप्लाई करने वाले व्यापारी नकली माल को धडल्ले से खफा रहे हैं। नकली माल की पहुंच गांव तक है। यह मेलों आदि में बहुतायत के साथ खपाया जा रहा है। नकली माल कानपुर बांदा आदि जगहों से यहां लाकर खपाया जा रहा है। बुंदेलखंड में श्याम बीड़ी के साथ जीत 702 की बहुत खपत है। दोनों का नकली माल