राघोगढ़ ब्लॉक के महुआ खेड़ा गांव में 6 सितंबर को बारिश से लोगों के मकानो में पानी भर गया। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंचे तहसीलदार पटवारी कोटवार सरपंच राजस्व पुलिस की टीम ने बंद पुलिया को खुलवाया। स्थाई नाली में पाइप डालकर पानी निकासी की। एवं खोदी गई सड़क को सही करवा कर आवागमन शुरू कराया। गांव के रघुवीर लोधी ने पुलिया बंद कर दी थी, जिससे जल भराव हुआ।