बड़वाह गणगौर घाट स्थित पड़ाली नदी के रपटे पर तेज बहाव से बह रहे पानी से एक स्कूल के बच्चो से भरा मिनी डोर के निकलने के दौरान उसका पहिया स्लिप होकर रपटे के नीचे उतर गया।यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने उस वाहन को पकड़ा व बच्चो को नीचे उतरा।गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।