मंगलवार बुधवार की बीती रात लगभग 3 बजे ग्राम पंचायत कोडरी में दो बच्चों को विषैले सर्प ने डस लिया जिसके कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर दुःखी परिजनों को सांत्वना दिया एवं पीड़ित परिवार का हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को तत्काल बच्चों के पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया।