गुरूवार की शाम जैन समाज शामली द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शामली के जैन मंदिरों में 28 अगस्त से 6 सितंबर तक दशलक्षण महापर्व मनाया जाएगा। इसके उपरांत 9 अगस्त को तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं, 10 सितंबर को आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हलवाई हट्टा से विशाल रथयात्रा भी निकाली जाएगी।