गुना कोतवाली थाना के राधा कॉलोनी में 21 अगस्त को दोस्त से कॉपी लेने जा रहे 9 वर्षीय देव रजक के कान से वाली छीनने वाले आरोपी राहुल कुशवाह निवासी नजूल कॉलोनी को पुलिस ने हड्डीमिल से कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार किया है। 23 अगस्त को एसपी अंकित सोनी ने बताया, 22 अगस्त को वायरल वीडियो और बच्चे के पिता उम्मेद रजक ने शिकायत पर की। आरोपी को पकड़ा है, वाली बरामद की है।