बारिश का असर जिले की ऐतिहासिक धरोहर भटनेर दुर्ग पर भी साफ दिखाई दे रहा है। रविवार को एक बुर्जी गिरी थी, वहीं सोमवार को एक और बुर्जी ढह गई। इससे किले की संरचना को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर के आदेश पर सोमवार को नगर परिषद व संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने मौके का निरीक्षण किया।