कोईलवर प्रखंड के गीधा थाना के समीप इंडस्ट्रियल एरिया से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क पर जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। बुधवार की शाम 5:00 स्थिति इतनी खराब हो गई कि कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीरमपुर गांव मरीज लेने जा रही एंबुलेंस घंटों तक जाम में फंसी रही। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के दोनों और फैक्ट्री की गाड़ियां खड़ी रहती है।