भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर विधानसभा के ग्राम भैंसोला में आगमन के दृष्टिगत आयोजित आवश्यक बैठक केबीनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं सभागीय प्रभारी जीतु जिराती जी के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार 3:00 के लगभग भाजपा लोकशक्ति कार्यालय, फ्रीगंज,पर संपन्न हुई।