पीरो के सुखरौली गांव का रहने वाले एक युवक विदेश में नौकरी करने के लिए गया हुआ था। जहाँ से बुधवार की शाम 4 बजे के करीब उसका शव गाँव आया। मृतक पीरो थाना क्षेत्र के सुखरौली गाँव निवासी मुगा लाल साह का पुत्र गौरव कुमार है। गौरव ईरान में काम करने के लिए गया हुआ था तभी उसे साजिश के तहत तेहरान में ड्रग्स पेडलर्स के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी।