भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने शिमला में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के तहत बंदली तातापानी सड़क मार्ग पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियां उठानी पड़ रही है।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत की है,उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।वहीं उन्होंने वैकल्पिक मार्ग बहाल करने को कहा है।