करौली वजीरपुर गेट पर शिक्षकों की कलस्टर कार्यशाला आयोजित की गई।ग्राम पंचायत रामपुर धाबाई,महू हरनगर,तथा शहरी क्षेत्र में यूसीईईओ के अधीन के विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं में हिंदी, पर्यावरण पढ़ाने वाले 30 शिक्षकों ने भाग लिया।दक्ष प्रशिक्षक गिरधारी लाल नामा ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य मिथलेश शर्मा ने शुभारंभ किया।