शनिवार को जिले का दूसरा सबसे बड़ा मेला पीठ रथोत्सव मेला परवान पर रहा, ग्रामीण अंचल मेलार्थियों ने जमकर की खरीददारी की। पीठ कस्बे में रथोत्सव के 6 दिवसीय प्रसिद्ध मेला शनिवार पांचवे दिन पूर्ण परवान पर रहा। सुबह से देर रात्रि तक पीठ वासियों के चीर परिचित,रिश्तेदारी,सटे गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों ने मेले में मनोरंजन साधनों का लुफ्त उठाया।