जैतवारा के चिल्ला में अपने खेत में काम करते समय महिला किसान सत्यवती डोहर को जहरीले कीड़े ने काट लिया । परिजन घायल सत्यवती को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ू कराने ले गए । झाड़ फूंक के दौरान महिला सत्यवती की हालत नाजुक होने से सोमवार की सुबह 10 बजे सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । जिला अस्पताल चौकी पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है ।