कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी लक्ष्मण सिंह ने सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे डीएम राजेश कुमार पांडेय से शिकायत करते हुए बताया कि गांव की ही महिला सोहनी देवी ग्राम समाज और देवी मेला की जगह पर अतिक्रमण किए हुए है, फिलहाल मामले में पीड़ित व्यक्ति ने डीएम से शिकायत करते हुए ग्राम सभा और देवी मेला की जगह अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।