हिंडौन खंड में खारी नाले से जल निकासी के कुप्रबंधन को लेकर के हल्की सी बारिश से हिण्डौन शहर के कंबलवाल बाजार, कटरा बाजार सहित अन्य स्थानों पर जलभराव उत्पन्न होने सहित व्यापारीयों की चिंता बढाने सहित दुकानों में जलभराव से माल खराब होने का डर सता रहा है। इस दौरान रविवार को बारिश के दौर से कंबलवाल बाजार व कटरा बाजार फिर से घुटनों तक पानी दुकानों में भरा।