शाहपुरा में हिंदू जागरण मंच नगर इकाई की ओर से अखंड भारत दिवस का आयोजन सोमवार शाम क़ कलिंजरी गेट चौराहे पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7444 बजे हुआ और यह रात 8 बजे तक संपन्न हुआ। मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम में भारत के इतिहास, उद्देश्यों और एकता के संदेश पर प्रकाश डाला गया।