बिसाऊ कस्बे में बुधवार को धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जगह-जगह पांडालो में गणेश प्रतिमा स्थापना के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभायात्राएं निकाली गई। गणेश पुजा महोत्सव समिति, नवयुवक मंडल, नवयुवक मण्डल बाईपास, महिला मंडल के अलावा अनेक संस्थाओ द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी है।