Download Now Banner

This browser does not support the video element.

स्याल्दे: भारी बारिश के चलते स्याल्दे क्षेत्र में कई सड़कें घंटों तक रहीं बाधित, यात्री रहे परेशान

Syalde, Almora | Sep 1, 2025
स्याल्दे क्षेत्र में भारी बारिश से अनेकों सड़कों पर मलवा तथा पेड़ गिरने से घण्टों यातायात बाधित रहा।जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।सोमवार 5:30बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि विधायक महेश जीना ने पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई को सूचना मिलते ही त्वरित गति से बाधित मार्गों को खोलने के निर्देश दिए हैं।बारिश से डोटियाल- सराईखेत,नैल देघाट मोटर मार्ग बाधित रहा।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us