राजस्थान लोक सेवा आयोग की बहुप्रतीक्षित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 रविवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक छह दिनों तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर शुरू हुआ। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में 12 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से प्रथम पारी की परीक्षा शुरू हुई।