वि खं कोटा के ग्रा ढोलमौहा में कचरा इकट्ठा करने वाली महिलाओं को गांव की गलियों और रास्तों में कीचड़ भरे होने के कारण उन्हें कचरा संग्रहण में काफी दिक्कतें आ रही है। इसके बावजूद भी यह महिलाएं अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रही। रोजाना घर-घर से कचरा इकट्ठा कर निर्धारित कचरा सेट तक पहुंचती है,और गांव की स्वच्छता बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं