धार नगर पालिका का बोलेरो बना निजी वाहन,तमाचा कांड वाला संजय अग्रवाल फिर विवादों में।धार नगर पालिका की कार्यप्रणाली एक बार फिर कठघरे में है। सीएमओ विश्वनाथ सिंह द्वारा जारी आदेश में खुलासा हुआ कि नगर पालिका का शासकीय बोलेरो वाहन, जिसे केवल नगर क्षेत्र में सीमित कार्यों के लिए उपयोग होना चाहिए।