कटनी के माधव नगर में रोहित चंचलानी हत्याकांड मेंन्याय की मांग उठी है। मृतक की बहन कशिश चंचलानी नेमुख्यमंत्री के सामने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। कशिश ने एसआईटी जांच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहनाहै कि जांच अधिकारी संजय दुबे मामले की लीपापोर्ती कर रहेहैं। हत्याकांड में मुख्य आरोपी प्रकाश आहुजा है।