धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गणेश भगवान की झांकी एवं विसर्जन कार्यक्रम को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अनुभागों में धमतरी पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी अनुभागों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वही राजपत्रित अधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर सतत निगरानी करेंगे।