मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले कत्तल ढाना का है जहां कत्तल ढाना निवासी एक युवक ने अपना ही हाथ गुस्से में आकर काट लिया हालत बिगड़ने पर उसे उपचार हेतु बैतूल जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया शनिवार रात 8:00 बजे जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर हाथ काटा है कारण अभी अज्ञात है