पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने हाल ही में आदेश दिया था कि जिले में कोई भी पुलिस कर्मी बिना हेलमेट बाइक या बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाते पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा किया था कि “नियम सबके लिए समान हैं।” लेकिन शुक्रवार को महेवागंज की सड़कों पर नजारा कुछ और ही देखने को मिला।