पेशरार प्रखंड क्षेत्र के पुंदाग गांव में मनरेगा योजना के तहत बीते वर्षों लगाई गई थी नाशपाती के पेड़ सही से देखरेख नहीं होने से एक भी पौधा नहीं बच पाया जिससे किसानों में नाराजगी है। इसको लेकर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने दिशा के मीटिंग में जांच करने की मांग की थी। पब्लिक रिपोर्टर द्वारा सोमवार दोपहर 3:00 ग्रामीणों से बात करने पर एक भी पौधा नहीं दिखा।