पीएम श्री राउमावि नांगलपहाडी में 14 सिते. से चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।जिले से 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रधानाचार्य शुक्रवार सायं 4:00 बजे बताया कि प्रतियोगिताओं में कबड्डी शतरंज वूसु कराटे जैसे खेलों का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन CBEO टोडाभीम करेंगे। सभी ग्रामीणों से कार्यक्रम की सफलता में सहयोग दिये जाने की अपील की है