दत्तनगर व इसके आसपास बीते रोज़ से तेंदुआ देखे जाने से वन विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। वन मंडल अधिकारी गुरुहर्ष सिंह ने आज गुरुवार करीब 8:00 बजे बताया कि यदि किसी को तेंदुआ दिखे तो 9459800007 पर तुरंत कॉल करें। बच्चों को अकेले ना छोड़े।